Thursday, June 21, 2018

क्या आप भी परेशान हैं दांतो के पीलेपन से ? अपनाए ये सिम्पल टिप्स


आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि आपकी smile काफी खूबसूरत है, लेकिन जरा सोचिए आपके दांतों का पीलापन उस खूबसूरती को क्या बना सकता है। सफेद और मोतियों जैसे चमकते दांत आपके व्यक्तित्व में चार चांद लगा सकते हैं।

नींबू और नमक का मिश्रण:-

नींबू और नमक के मिश्रण को कुछ दिन तक लगातार प्रयोग करने पर आपको अत्यधिक बदलाव नजर आएगा। इसके लिए आप एक नींबू का रस और आधा चम्मच नमक लीजिए और इनका पेस्ट तैयार कर लीजिए। इस पेस्ट को रोजाना १ मिनट तक अपने दांतों पर रगड़ें और फिर साधारण पानी से धो लें।

नीम:-
दांतों का पीलापन हटाने के लिए नीम की दांतुन करें। दिन में दो बार नीम की दांतुन करने से आपको स्वस्थ, साफ और चमकते दांत मिलेंगे।

एक्टिवेटड चारकोल:-
एक्टिवेटेड चारकोल का प्रयोग अशुद्धियों को दूर करने और बेदाग चमक के लिए किया जाता है। एक्टिवेटेड चारकोल को दांतों का पीलापन दूर करने  लिए भी उपयोग किया जाता है। इसके लिए आप एक टूथ ब्रश को साफ पानी में भिगो के एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर लगाएं और अपने दांतों को कम से कम २-३ मिनट तक इससे साफ कीजिए। यह सबसे जल्दी और अत्यधिक प्रभाव देने वाला उपाय है।

स्ट्रॉबेरी:-

स्ट्रॉबेरी फल का प्रयोग आपकी सेहत और सुंदरता को बरकरार रखने के साथ साथ दांतों को चमकाने और पीलापन हटाने के लिए भी किया जाता है। इसके लिए आप १ स्ट्रॉबेरी को एक चुटकी मीठे सौडे के साथ मिला कर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को टूथ ब्रश की सहायता से अपने दांतों पर काम से कम २ मिनट तक लगाएं और फिर साधारण पानी से धो लें। यह साधारण और सस्ते उपाय आपके दांतों की सफेदी लौटने और चमक लाने में काफी मददगार साबित होंगे।